सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. girls rescued in raid at madrasa in lucknow
Written By
Last Modified: लखनऊ , शनिवार, 30 दिसंबर 2017 (08:20 IST)

51 लड़कियों को छुड़ाया, मदरसा प्रबंधक गिरफ्तार

51 लड़कियों को छुड़ाया, मदरसा प्रबंधक गिरफ्तार - girls rescued in raid at madrasa in lucknow
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सआदतगंज क्षेत्र के एक मदरसे मदरसे पर छापा मारकर पुलिस ने 51 लड़कियों को छुड़ाया। पुलिस ने छात्राओं के यौन उत्पीड़न के आरोप में मदरसा प्रबंधक को भी गिरफ्तार किया।
 
पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) विकास चंद त्रिपाठी ने बताया कि मदरसे में 125 छात्राएं पढ़ती हैं। छात्राओं ने अपने अभिभावकों से प्रबंधक द्वारा परेशान और अश्लील हरकते करने जैसे आरोप लगाए थे। इस संबंध में छात्राओं ने खिड़की से बाहर पत्र भी फेंका था।
 
उन्होंने बताया कि छात्राओं की शिकायत पर यासीनगंज स्थित जामिया खदीजतुल कुबरा लिलबनात मदरसे पर छापा मारकर 51 छात्राओं को वहां से निकाला गया। मदरसे के प्रबंधक कारी तैय्यब जिया को गिरफ्तार कर लिया गया। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
यूनेस्को की सदस्यता छोड़ेगा इसराइल