शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Former royal family of Jaipur, Infraction case, Government of Rajasthan
Written By

साल 2016 : राजघराने के 'अतिक्रमण' ने सरकार को झकझोरा

साल 2016 : राजघराने के 'अतिक्रमण' ने सरकार को झकझोरा - Former royal family of Jaipur, Infraction case, Government of Rajasthan
जयपुर। राजस्थान में इस साल जयपुर के पूर्व राजघराने के राजमहल पैलेस होटल में कथित अवैध दरवाजे को जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा बंद करना और नाटकीय तरीके से उसे दोबारा खोलना, हिंगोनिया गौशाला में बड़ी संख्या में गायों की मौत, अभिनेता सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में उच्च न्यायालय से राहत और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के गणवेश में बदलाव की खबरें प्रमुख रहीं।
सामाजिक अधिकारिता विभाग के सरकारी छात्रावास में विद्यार्थियों की, अजमेर के सरकारी अस्पताल में नवजात बच्चों की मौत, रिश्वत प्रकरण और पट्टा जारी करने में अनियमितताओं के मामले में भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2 अधिकारियों की गिरफ्तारी और गुर्जर आरक्षण मुद्दा भी साल की बड़ी खबरें रहीं।
 
जयपुर विकास प्राधिकरण की इस साल बरसों पुराने एक मामले में सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित जयपुर पूर्व राजघराने के एक 5 सितारा होटल से कथित अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई तथा इस दौरान प्राधिकरण के आयुक्त शिखर अग्रवाल द्वारा पूर्व महारानी और सवाई माधोपुर से भाजपा विधायक दीया कुमारी से किए गए कथित दुर्व्यवहार ने केंद्र और राज्य सरकार में तूफान ला दिया। भाजपा आलाकमान ने इस नाजुक मामले में अविलंब 'दखल' देते हुए राज्य सरकार को निर्देश देने के साथ-साथ भाजपा के एक राष्ट्रीय महासचिव को समाधान के लिए जयपुर भेजा।
 
भाजपा आलाकमान के निर्देश पर फौरी जांच हुई और राज्य सरकार के विशेष निर्देश पर जयपुर विकास प्राधिकरण ने नाटकीय तरीके से होटल के सील किए गए दरवाजे खोल दिए। कुछ समय बाद प्राधिकरण आयुक्त भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी शिखर अग्रवाल का लंबे कार्यकाल का हवाला देते हुए स्थानांतरण कर दिया गया। प्रशासनिक गलियारों में इस तबादले को पूर्व राजपरिवार के होटल के खिलाफ की गई कार्रवाई से जोड़ा गया।
 
बीते साल में राज्य सरकार हिंगोनिया गौशाला में कई गायों की मौत और जयपुर मेट्रो निर्माण के दौरान चारदीवारी इलाके से प्राचीनतम मंदिरों को तोड़े जाने को लेकर आरएसएस और हिन्दू संगठनों के निशाने पर रही। रूठों को मनाने और इस मामले के समुचित हल में आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारियों के नजदीकी, राज्य के सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने मध्यस्थता की।
 
जयपुर की हिंगोनिया गौशाला में कथित अनियमितताओं के चलते बड़ी संख्या में गायों की मौत के बाद नगर निगम ने गौशाला प्रभारी उपायुक्त समेत 3 अधिकारियों को निलंबित कर दिया। बहरहाल, यह मामला अदालत और दिल्ली तक गया। भाजपा आलाकमान ने प्रदेश नेतृत्व को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरा जिसने इस गौशाला की देखरेख का जिम्मा एक धार्मिक संगठन को सौंप दिया। 
 
अभिनेता सलमान खान को राजस्थान उच्च न्यायालय में विचाराधीन काले हिरण चिंकारा के शिकार के मामले में प्रकरण में सुनाई गई सजा से इस साल राहत मिल गई। अदालत के आदेश के बाद फिल्म जगत ने चैन की सांस ली तो दूसरी ओर कई स्वयंसेवी संगठनों और हिरण को बचाने में लगे विश्नोई समाज ने विरोध जताया। राज्य सरकार ने इस फैसले को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है।
 
आरएसएस का गणवेश इस साल बदल गया और पूर्व घोषणा के मुताबिक संघ के स्वयंसेवक दशहरे के मौके पर पथ संचलन में हॉफ पेंट के स्थान पर खाकी पेंट में नजर आए। इस बदलाव का निर्णय नागौर में संघ की बैठक में हुआ था। दशहरे पर हुए पथ संचलन में राजस्थान के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरुण चतुर्वेदी, भाजपा के वरिष्ठ विधायक घनश्याम तिवाड़ी नए गणवेश में नजर आए।
 
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कुछ दिनों पहले ही अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल कर 2 मंत्रियों को बाहर का रास्ता दिखाया, 5 विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया और 1 राज्यमंत्री को पदोन्नत कर कैबिनेट मंत्री की शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री ने फेरबदल को लेकर अपने विश्वासपात्र भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी से कई दौर की लंबी मंत्रणाएं कीं। मंत्रिमंडल के फेरदबल के दूसरे दिन ही नगर निगम महापौर से त्यागपत्र लेकर अगले दिन पाषर्द अशोक लाहोटी की ताजपोशी भी चर्चा का विषय रही। इस बारे में जयपुर के 2 विधायकों ने विरोध जताया लेकिन राजे ने इसे तवज्जो नहीं दी। 
 
राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधीन जयपुर में चलने वाले छात्रावास में कुछ छात्रों की और अजमेर के सरकारी अस्पताल में उपचार में कथित अनियमितताओं के चलते नवजात बच्चों की मौत की घटना से लोग नाराज हुए। छात्रावास में मौत के मामले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को क्लीन चिट दे दी गई और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कुछ अधिकारियों को निलंबित तथा एक वरिष्ठ अधिकारी का तबादला कर दिया गया। 
 
विपक्षी कांग्रेस पूरे साल गुटबाजी से जूझती रही। इसे दूर करने की पार्टी आलाकमान की कोशिशें नाकाम रहीं। कांग्रेस से नाता तोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले पूर्व सांसद डॉ. हरि सिंह इस साल कांग्रेस में वापस लौट आए, लेकिन पार्टी के कुछ दिग्गजों ने उनकी घर वापसी का खुलेआम विरोध किया। बसपा विधायक बीएल कुशवाहा को हत्या के जुर्म में सजा सुनाए जाने के बाद राजस्थान विधानसभा ने उनकी सदस्यता समाप्त कर दी।
 
राजस्थान में पंचायती राज संस्थान और नगरीय विकास संस्थानों के उपचुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की और आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी उत्साहित है। राज्य में 2 साल बाद विधानसभा चुनाव होंगे। चुनाव की तैयारी शुरू करते हुए राज्य सरकार ने कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए राजनीतिक नियुक्तियों के दरवाजे खोल दिए और कई वरिष्ठ नेताओं तथा कार्यकर्ताओं को निगम एवं बोर्डों के अध्यक्ष एवं सदस्य नियुक्त कर सत्ता का सुख दे दिया।
 
भाजपा के पूर्व सांसद वीपी सिंह बदनोर को पंजाब का राज्यपाल बनाया गया। भाजपा के राष्ट्रीय नेता ओमप्रकाश माथुर को राज्यसभा भेजा गया। गुर्जर आरक्षण आंदोलनकर्ताओं को अदालत से राहत नहीं मिली।
 
राजस्थान पुलिस करीब 15 माह पहले फरार हुए कुख्यात अपराधी आनंद पाल सिंह को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी नीरज के. पवन को कथित रिश्वत लेते हुए और एक सेवानिवृत्त अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी जीएस संधू को नियमों की अनदेखी कर पट्टा जारी करने के आरोप में गिरफ्तार किया। इसके अलावा जयपुर नगर निगम के मुख्य अग्निशमन अधिकारी दिनेश वर्मा को डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार करना और उनके घर से 69 लाख रुपए की बरामदगी भी चर्चा में रही। (भाषा)
ये भी पढ़ें
साल 2016 : ओलंपिक में मिली निराशा, बना नया महासंघ