• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. first international civil society seminar of Ladakh region concluded in Kargil
Written By
Last Updated :कारगिल, लद्दाख , गुरुवार, 2 नवंबर 2023 (16:17 IST)

कारगिल में लद्दाख क्षेत्र की पहली अंतरराष्ट्रीय सिविल सोसायटी संगोष्ठी संपन्न

कारगिल में लद्दाख क्षेत्र की पहली अंतरराष्ट्रीय सिविल सोसायटी संगोष्ठी संपन्न - first international civil society seminar of Ladakh region concluded in Kargil
International Civil Society Seminar: इंस्टीट्यूट ऑफ फैथ बेस्ड डिप्लोमेसी (IFBD), लद्दाख क्षेत्र की पहली अंतरराष्ट्रीय सिविल सोसायटी संगोष्ठी कारगिल में संपन्न हुई जिसमें पूरे भारत से वालंटियर एवं कारगिल, जन्स्कार वैली (Zanskar Valley) एवं लेह के गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।
 
उपरोक्त कार्यक्रम में इंदौर से एकमात्र वॉलंटियर नीरज राठौर भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत बौद्ध, ईसाई, हिन्दू एवं इस्लाम धर्म के अनुयायियों ने अपनी अपनी पूजा-पद्धति से प्रार्थना करके की। इसके बाद IFBD के नई दिल्ली वॉलंटियर बसित जमाल ने फैथ बेस्ड डिप्लोमेसी के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि विभिन्न धर्मों के बीच मतभेद उत्पन्न होने पर कैसे आस्था आधारित तकनीक से उनका रचनात्मक समाधान किया जा सकता है।
 
कार्यक्रम को हॉस्पिटैलिटी सपोर्ट देने वाले आशिना ईको रिसॉर्ट के मालिक इमरान माला का IFBD के रीजनल डायरेक्टर रमजान खान ने सम्मान किया। इसके बाद संस्था के लेह के एसोसिएट निसार हुसैन ने लद्दाख के विभिन्न धर्मावलंबियों की सहमति से दिसंबर 2022 में जारी सोशल कॉन्ट्रैक्ट पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक दस्तावेज है एवं लद्दाख क्षेत्र के लोगों को आपसी समझ से इसे अमल में लाना है।
 
तदुपरांत IFBD के इंडिया डायरेक्टर रमजान खान (अधिवक्ता) ने फैथ बेस्ड डिप्लोमेसी की 8 कोर वैल्यू पर प्रकाश डाला जिसमें बहुसांस्कृतिक वाद, दुश्मनी की दीवारों को गिराना, विवादों को शांति की पहल से हल करना, सभी समुदायों के बीच सामाजिक न्याय, सभी को क्षमा करना, ऐतिहासिक घावों को भरना, ईश्वर की सर्वभौमिकता के आगे झुकना तथा प्रायश्चित शामिल हैं। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन इफ्तिखार बाजमी ने किया। कार्यक्रम का संचालन मृणालिनी मार्टिन ने किया।
 
Edited by: Ravindra Gupta