• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. fire in thane
Written By
Last Modified: गुरुवार, 8 नवंबर 2018 (09:59 IST)

ठाणे की एक दुकान में लगी भीषण आग

Thane
सांकेतिक फोटो
ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणष की एक दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने की घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।
 
 
बताया जा रहा है कि ठाणे स्थित राजश्री लॉटरी दुकान में अचानक आग की लपटें उठने लगीं। देखते ही देखते ने आग विकराल रूप ले लिया। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
 
 
फिलहाल मौके पर पहुंच दमकल विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाने में जुटे हैं। आग लगने की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है। (एजेंसी)
ये भी पढ़ें
आसिया बीबी जेल से हुईं रिहा, नीदरलैंड भेजा जाएगा