गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Fire broke out at Left Bank Power House in Srisailam
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 21 अगस्त 2020 (12:40 IST)

तेलंगाना पनबिजली संयंत्र में आग, 9 लोगों के फंसे होने की आशंका

तेलंगाना पनबिजली संयंत्र में आग, 9 लोगों के फंसे होने की आशंका - Fire broke out at Left Bank Power House in Srisailam
हैदराबाद। तेलंगाना-आंध्र प्रदेश सीमा पर जमीन के अंदर बने श्रीसैलम पनबिजली संयंत्र में गुरुवार रात आग लगने से इसमें 9 लोगों के फंसे होने की आशंका है।

अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि घटनास्थल से घना धुआं निकल रहा है और इस वजह से बचावकर्मी अंदर नहीं जा पा रहे हैं।

नगरकुर्नूल के जिलाधिकारी एल शरमन ने बताया कि 3 अग्निशमन वाहन संयंत्र के परिसर से निकल रहे धुएं को हटाने के काम में लगे हैं।

मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों के साथ बचाव कार्य का जायजा ले रहे हैं। केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल से बचाव कार्य में सहयोग देने को कहा है।

शरमन ने कहा, ‘बहुत घना धुआं है और इसकी वजह से हम संयंत्र परिसर में प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं। उम्मीद है कि हम सुबह 11 बजे तक संयंत्र में जा पाएंगे। संयंत्र में फंसे 9 लोगों में एक उप अभियंता और एक सहायक अभियंता शामिल हैं।‘

उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य ध्येय उन्हें बचाना है.... उनके पास मोबाइल फोन नहीं हैं इसलिए हम उनसे संपर्क नहीं कर पा रहे हैं और वहां मोबाइल नेटवर्क भी नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी।

तेलंगाना स्टेट पॉवर जेनरेशन कॉरपोरेशन (जेनको) के मुख्य अभियंता बी सुरेश के मुताबिक जब हादसा हुआ उस वक्त संयंत्र में कम से कम 25 लोग थे, जिनमें से 15-16 बाहर आने में कामयाब रहे।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 6 लोगों को सांस लेने में दिक्कत के बाद स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र में 107 साल की महिला ने जीती कोरोना से जंग, 10 दिन में अस्पताल से लौटी घर