शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Fierce fight between the serpents for the serpent
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2022 (12:33 IST)

नागिन के लिए नागों में हुई भयंकर लड़ाई, करना चाहते थे वे इम्प्रेस

नागिन के लिए नागों में हुई भयंकर लड़ाई, करना चाहते थे वे इम्प्रेस - Fierce fight between the serpents for the serpent
नागिन के लिए नागों की लड़ाई मेटिंग सीजन के करीब-करीब 3 महीने गुजर जाने के बाद 2 नागों के बीच भयंकर लड़ाई हुई, क्योंकि वे एक नागिन को इम्प्रेस करना चाहते थे। किंग कोबरा जंगल में मौजूद नागिन को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए फुंफकार मार रहा था ताकि उसकी सुंगध को सूंघकर नागिन उसके करीब आए। हालांकि उससे पहले एक और किंग कोबरा वहां आ पहुंचा और फिर दोनों के बीच जंग शुरू हो गई। नागिन की मौजूदगी में ही 2 नाग आपस में भिड़ पड़े ताकि उनमें से कोई एक ही किंग कोबरा उसके साथ समय गुजारे।

 
भारत के जंगल में किंग कोबरा की भरमार है और विदेशों से लोग इस पर डॉक्यूमेंट्री बनाने के लिए आते हैं। नाग और नागिन की एक घटना को कैमरे में कैद करने के बाद इसे डिस्क्राइब करते हुए यूट्यूब पर अपलोड किया गया। लोग इस वीडियो को बेहद पसंद कर रहे हैं।
 
वीडियो में देखा जा सकता है कि फीमेल किंग कोबरा को इम्प्रेस करने के लिए काफी देर तक एक मेल किंग कोबरा फुंफकार मारता रहा, लेकिन तभी वहां एक और मेल किंग कोबरा आ पहुंचता है। दोनों ही मेल किंग कोबरा आपस में ही भिड़ जाते हैं और करीब 5 घंटे तक दोनों के बीच तकरार होती है। दोनों लड़ते-लड़ते काफी दूर तक चले जाते हैं।
ये भी पढ़ें
राज्‍य सभा में पीएम मोदी के भाषण का जवाब ट्विटर पर, ट्रेंड कर रहा ‘अगर बीजेपी न होती’