• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Female doctor's death, Uttar Pradesh, private hospital
Last Modified: मंगलवार, 24 अक्टूबर 2017 (19:31 IST)

जरा सी चूक, और हो गई महिला डॉक्टर की मौत...

जरा सी चूक, और हो गई महिला डॉक्टर की मौत... - Female doctor's death, Uttar Pradesh, private hospital
उत्तर प्रदेश के कानपुर में थाना कल्याणपुर के अंतर्गत एक निजी हॉस्पिटल में इलाज कराने पहुंची महिला डॉक्टर की गलत इंजेक्शन लगा देने से अस्पताल में मौत हो गई। जैसे ही इसकी जानकारी परिजनों को मिली उन्होंने अस्पताल में हंगामा कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस ने पहुंच कर मामले को शांत कराया और अस्पताल के मालिक को थाने ले आई।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कन्नौज निवासी महिला डॉक्टर ज्योति राठौर कल्याणपुर थाना क्षेत्र के शारदा नगर में अनुराग हास्पिटल में अपना इलाज कराने आई थी। सैफई मेडिकल कॉलेज से डॉक्टरी की पढ़ाई करने के बाद ज्योति दिल्ली में रहकर पीजी की तैयारी कर रही थी। उनका एक छोटा-सा ऑपरेशन होना था, जिसके लिए उन्हें अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने एक इंजेक्शन दिया। इंजेक्शन का रिएक्शन हो गया और ऑपरेशन से पहले ही स्वाति राठौर की मौत हो गई।
 
ज्योति की मौत की खबर जैसे ही अस्पताल में मौजूद परिजनों को मिली तो उन्होंने जमकर हंगामा किया। वे डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगा रहे थे। मौके पर थाना कल्याणपुर के इंस्पेक्टर ने पहुंचकर मामले को शांत कराया और परिजन द्वारा अस्पताल मालिक पर लगाए जा रहे आरोपों के आधार पर अस्पताल के मालिक को थाने ले गए।
 
दूसरी ओर मृतक के परिजन पुलिस से मांग कर रहे हैं कि डॉक्टरों का पैनल बनाकर पुलिस व जिला प्रशासन अपनी देखरेख में पोस्टमार्टम करवाए ताकि सच सामने आए। भाई विकास राठौर ने बताया कि दीदी को भगंदर की शिकायत थी, जिसको लेकर उनका इलाज चल रहा था और उनका ऑपरेशन किया जाना था। ऑपरेशन थिएटर में ले जाने के बाद उन्हें एनेस्थीसिया का इंजेक्शन दिया गया, लेकिन इंजेक्शन किसी अन्य स्पेशलिस्ट डॉक्टर को बिना बुलाए खुद वहां पर मौजूद डॉक्टर ने लगा दिया और इंजेक्शन लगते ही उसका रिएक्शन होने लगा, जिससे दीदी की हालत खराब हो गई और थोड़ी देर बाद ही उनकी मृत्यु हो गई।
 
थाना कल्याणपुर के कोतवाल ने बताया कि किसी भी प्रकार की तोड़फोड़ नहीं हुई है और मामला शांत करा लिया गया है। परिजनों के आरोप के आधार पर अस्पताल संचालक को गिरफ्तार कर थाने लाया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें
अब प्रवासी श्रमिकों को निशाना बना रहे हैं कश्मीरी आतंकवादी