दिल्ली पुलिस मुख्यालय में बम की अफवाह
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस मुख्यालय में शनिवार रात बम रखे होने से संबंधित एक फोन कॉल आने के बाद हड़कंप मच गया। हालांकि जांच के बाद पाया गया कि यह महज एक अफवाह थी।
पुलिस को रात आठ बजकर 40 मिनट के करीब अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल आया और फोन करने वाले ने कहा कि आईटीओ स्थित पुलिस मुख्यालय में बम रखा हुआ है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरआत में पुलिस मान रही थी कि यह कॉल एयरसेल के नंबर से किया गया है लेकिन बाद में पता चला कि इसे वोडाफोन में पोर्ट करा लिया गया है। उन्होंने कहा कि हालांकि वोडाफोन ने पुलिस को सूचित किया कि पिछले साल 18 दिसंबर से यह नंबर निष्क्रिय है।
सूत्रों ने बताया कि बम निरोधक दस्ते ने इमारत को खंगाला लेकिन कुछ संदेहास्पद नहीं मिला। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। (भाषा)