शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Expensive tomatoes also affect the Raj Bhavan of Punjab
Written By
Last Modified: चंडीगढ़ , शुक्रवार, 4 अगस्त 2023 (00:25 IST)

महंगे टमाटरों का पंजाब के राजभवन पर भी असर!

tomato prices issue in punjab
Effect of expensive tomatoes in Punjab : पंजाब में टमाटर की आसमान छूती कीमतों के बीच राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने गुरुवार को एक आदेश जारी कर राजभवन में इसकी खपत को अस्थाई रूप से रोक दिया। इस समय टमाटर 200 रुपए प्रति किलो से अधिक की दर पर बिक रहा है और आने वाले दिनों में इसकी कीमतें 300 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंचने की संभावना है।
 
थोक व्यापारियों के मुताबिक, इस समय टमाटर 200 रुपए प्रति किलो से अधिक की दर पर बिक रहा है और आने वाले दिनों में इसकी कीमतें 300 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंचने की संभावना है। केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के राज्यपाल ने टमाटर की बढ़ती कीमतों से आम जनता पर पड़ने वाले बोझ को समझते हुए लोगों के प्रति अपनी चिंता और सहानुभूति व्यक्त की।
 
राज्यपाल ने कहा, किसी भी वस्तु की खपत को रोकने या फिर कम करने से उसकी कीमत पर असर पड़ना तय है। मांग कम करने से कीमत अपने आप कम हो जाएगी। मुझे उम्मीद है कि लोग कुछ समय के लिए अपने घरों में अन्य विकल्पों का उपयोग करेंगे और टमाटर की कीमत में उछाल को कम करने में मदद करेंगे।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)