गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. encounter in Anantnag
Written By
Last Updated :श्रीनगर , शुक्रवार, 4 अगस्त 2017 (08:46 IST)

कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़, दो आतंकी ढेर - encounter in Anantnag
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शुक्रवार तड़के हुई एक भीषण मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गुरुवार रात सुरक्षाबलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल (एसओजी) ने अनंतनाग में बिजबेहारा के कनलवान में एक संयुक्त तलाशी अभियान की शुरुआत की। 
 
सुरक्षाबल एक विशेष क्षेत्र की घेराबंदी कर रहे थे कि तभी अचानक वहां छिपे हुए कुछ आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। घटनास्थल पर तुरंत अतिरिक्त सुरक्षाबलों को भेजकर पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई। 
 
आज तड़के सुरक्षाबलों ने वहां थोड़ा उजाला होने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया और मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया। ताजा जानकारी मिलने तक मुठभेड़ अभी भी जारी है। (वार्ता)