गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. वित्तीय संकट के कारण महाराष्ट्र सरकार ने आपातकाल के कैदियों की पेंशन योजना बंद की
Written By
Last Updated : शनिवार, 1 अगस्त 2020 (09:43 IST)

वित्तीय संकट : महाराष्ट्र सरकार ने बंद की आपातकाल के कैदियों की पेंशन योजना

Maharashtra Government | वित्तीय संकट के कारण महाराष्ट्र सरकार ने आपातकाल के कैदियों की पेंशन योजना बंद की
मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने वर्ष 1975-77 के दौरान देश में लागू आपातकाल के समय के कैदियों को दी जाने वाली पेंशन की योजना बंद कर दी। यह पेंशन योजना उस दौरान आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था अधिनियम (मीसा) के तहत पकड़े गए लोगों से संबंधित थी।
जुलाई 2018 में लागू की गई इस पेंशन योजना पर राज्य सरकार 41 करोड़ रुपए सालाना खर्च कर रही थी। इस योजना को तत्कालीन भाजपा शासनकाल में लागू किया गया था।
 
एक सरकारी संकल्प (जीआर) में शुक्रवार को कहा गया कि इस योजना को कोविड-19 महामारी के कारण पैदा हुए वित्तीय संकट के बीच 'अनुचित खर्च' पर अंकुश लगाने के लिए बंद किया जा रहा है। लाभार्थियों को पेंशन के रूप में प्रतिमाह 10,000 रुपए मिल रहे थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मोदी ने दी देशवासियों को ईद की शुभकामनाएं, कहा- भाईचारे और करुणा की भावना आगे बढ़े