Last Modified: जयपुर ,
शुक्रवार, 23 सितम्बर 2016 (12:37 IST)
राजस्थान में बिजली महंगी
जयपुर। राजस्थान विद्युत नियामक आयोग ने राजस्थान बिजली वितरण कंपनी की ओर से पेश की गई याचिका का निस्तारण करते हुए घरेलू, कृषि सहित अन्य सभी श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं की बिजली दरों में वृद्धि करने की मंजूरी दे दी है। बढ़ी हुई दरें 1 अक्टूबर से प्रभावी होंगी।
आयोग सूत्रों ने बताया कि बिजली वितरण कंपनी की याचिका को मंजूरी देने से घरेलू बिजली में 35 से 75, औद्योगिक श्रेणी में 80 और व्यावसायिक श्रेणी में 95 पैसे प्रति यूनिट तक की बढ़ोतरी होगी।
नियामक ने सभी श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं के स्थायी शुल्क में भी 20 से 30 रुपए प्रति महीने बढ़ाने की मंजूरी दी है। आयोग के निर्णय का गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले परिवार (बीपीएल) और कृषि उपभोक्ताओं पर भी आर्थिक भार पड़ेगा। आयोग ने देर रात यह जानकारी दी। (भाषा)