मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Election commission seeks report on pm modi photo on vaccine certificate tmc complains
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 5 मार्च 2021 (00:49 IST)

West Bengal Election 2021: वैक्सीन सर्टिफिकेट पर PM की तस्वीर को लेकर EC ने मांगी रिपोर्ट, TMC ने की थी शिकायत

West Bengal Election 2021: वैक्सीन सर्टिफिकेट पर PM की तस्वीर को लेकर EC ने मांगी रिपोर्ट, TMC ने की थी शिकायत - Election commission seeks report on pm modi photo on vaccine certificate tmc complains
नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी तृणमूल कांग्रेस (TMC) की शिकायत पर पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है। तृणमूल ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि कोविड-19 टीकाकरण प्रमाण-पत्र पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर होना चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन है।
पदाधिकारी ने  बताया कि राज्य निर्वाचन कार्यालय से तृणमूल कांग्रेस की शिकायत का सत्यापन करके रिपोर्ट देने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन कार्यालय की रिपोर्ट के आधार पर ही चुनाव आयोग आगे की कार्रवाई करेगा।
पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने मंगलवार को चुनाव आयोग को दी गई शिकायत में आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल और अन्य चुनावी राज्यों में को-विन प्लेटफॉर्म के जरिए प्राप्त किए जाने वाले कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्र पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर होना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।

पार्टी ने तस्वीर को प्रधानमंत्री द्वारा अधिकार का दुरुपयोग करार दिया है। पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद 26 फरवरी से आदर्श आचार संहिता प्रभावी है।
ये भी पढ़ें
असम : BJP और सहयोगी दलों के बीच तय हुआ सीटों का फार्मूला, जानें किसे मिलीं कितनी सीटें