गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. District Magistrate visited the landslide area of Karnprayag
Last Updated : रविवार, 19 फ़रवरी 2023 (20:25 IST)

जिलाधिकारी ने कर्णप्रयाग के भूधंसाव क्षेत्र का किया दौरा, प्रभावित लोगों की शिफ्टिंग के दिए आदेश

जिलाधिकारी ने कर्णप्रयाग के भूधंसाव क्षेत्र का किया दौरा, प्रभावित लोगों की शिफ्टिंग के दिए आदेश - District Magistrate visited the landslide area of Karnprayag
चमोली। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने रविवार को नगर पालिका कर्णप्रयाग के बहुगुणा नगर, सुभाष नगर और अपर बाजार में भूधंसाव से प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया और प्रभावित लोगों से मिले। उन्होंने कहा कि प्रभावितों की हरसंभव मदद की जाएगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि भूधंसाव के कारण जिन भवनों में अत्यधिक दरारें आ गई हैं, उनको खाली करते हुए सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करें। जो लोग किराए पर जाना चाहते हैं, उन लोगों को 6 महीने तक किराया भी दिया जाएगा।

जिलाधिकारी ने एसडीएम को निर्देशित किया कि प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करें। भवनों में दरारों की मॉनिटरिंग के लिए क्रेक मीटर लगाए जाएं। सर्वे टीम के माध्यम से प्रभावित क्षेत्रों में भवनों का विस्तृत सर्वेक्षण कराया जाए।

नगर पालिका कर्णप्रयाग के बहुगुणा नगर में भूधंसाव से 28 भवन प्रभावित हुए हैं। वहीं सुभाष नगर एवं अपर बाजार कर्णप्रयाग में भी कुछ भवनों में दरारें आई हैं। प्रभावित लोगों को एसडीआरएफ मद से राहत राशि वितरण की कार्रवाई की जा रही है।

निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय विधायक अनिल नौटियाल, एसडीएम हिमांशु कफल्टिया, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी, स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित तहसील प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।