बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. dispute broke out among college girls over bus seat
Written By
Last Modified: रविवार, 29 मई 2022 (17:22 IST)

बस की सीट के लिए आपस में भिड़ीं लड़कियां, जमकर चले लात-घूंसे...

bus stand
हरियाणा के रेवाड़ी जिले के बस स्टैंड पर बस की सीट को लेकर कॉलेज की कुछ लड़कियों के बीच कहासुनी शुरू हुई जो झगड़े में तब्दील हो गई। बाद में विवाद इतना बढ़ गया कि इस दौरान जमकर लात-घूंसे चले।

खबरों के अनुसार, बस की सीट को लेकर लड़कियों के बीच हुए विवाद और झगड़े का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस दौरान ये लड़कियां एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाती हुई दिख रही हैं। हालांकि कुछ लड़कियों ने इन्हें समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन ये नहीं मानीं।

आखिर बाद में मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने इन लड़कियों के झगड़े को शांत करवाया।पुलिस ने दोनों लड़कियों को समझा-बुझाकर घर भेज दिया है, साथ ही उन्होंने अभिभावकों को भी बुलाया गया था।पुलिस के मुताबिक, लड़कियों में पहले से ही कुछ विवाद चल रहा था।
फोटो सौजन्‍य : सोशल मीडिया