गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Dharmendra Pradhan
Written By
Last Updated : रविवार, 21 जनवरी 2018 (20:41 IST)

पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने का प्रयास

पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने का प्रयास - Dharmendra Pradhan
उज्जैन। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने रविवार को कहा कि हमारी कोशिश है कि पेट्रोल और डीजल को भी जीएसटी के तहत लाया जाए और इस पर केंद्र और राज्यों के बीच जल्द सहमति बन सकती है।
 
 
प्रधान ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि हम कोशिश कर रहे हैं कि पेट्रोल, डीजल और केरोसिन को भी जीएसटी के तहत किया जाए और उम्मीद है कि जीएसटी परिषद में जल्द ही इस पर सहमति बनेगी। केंद्रीय वित्तमंत्री की अध्यक्षता वाली जीएसटी परिषद में सभी राज्यों के प्रतिनिधि हैं।
 
 
पेट्रोल की बढ़ती कीमत के सवाल पर उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब-जब पेट्रोल के दाम बढ़ते हैं, तब-तब पेट्रोल के दामों में वृद्धि होती है और राज्य सरकारें अपने अनुसार पेट्रोल की कीमत पर टैक्स लगाती हैं। इससे पहले प्रधान ने उज्जैन में विश्वप्रसिद्ध भगवान महाकाल मंदिर में अभिषेक और पूजन किया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
प्राचार्य का हत्यारा 12वीं का छात्र पुलिस रिमांड पर