गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Deepika Padukone answer to NCB
Written By
Last Modified: गुरुवार, 24 सितम्बर 2020 (16:08 IST)

दीपिका पादुकोण पूछताछ के लिए पेश होंगी, NCB को भेजा जवाब

दीपिका पादुकोण पूछताछ के लिए पेश होंगी, NCB को भेजा जवाब - Deepika Padukone answer to NCB
मुंबई। बॉलीवुड ड्रग कनेक्शन (bollywood drug connection) को लेकर ‍फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika padukone) एनसीबी (NCB) के समक्ष शुक्रवार को पेश होंगी। 
 
बताया जा रहा है कि दीपिका ने एनसीबी के समन का जवाब देते हुए कहा कि वे 25 सितंबर को पूछताछ के लिए एनसीबी के समक्ष पेश होंगी। उन्होंने कहा कि वे हर तरह की जांच में सहयोग देने के लिए तैयार हैं। 
 
उल्लेखनीय है कि दीपिका के साथ ही श्रद्धा कपूर, सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह से भी एनसीबी पूछताछ करने वाली है। ड्रग्स से जुड़े इस मामले के तार सुशांत सिंह राजपूत मामले से भी जुड़े हुए हैं। इसी के चलते रिया चक्रवर्ती और उनका भाई शौविक इस समय सलाखों के पीछे हैं। 
 
ये भी पढ़ें
सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स मामले में सिमोन खंबाटा से NCB की पूछताछ