गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Controversial statement of Mahant Yeti Narasimhanand
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 8 अप्रैल 2022 (17:17 IST)

यति नरसिंहानंद के बिगड़े बोल, अधिक संतान पैदा करें अन्यथा 2029 तक 'हिन्दू-विहीन' हो जाएगा भारत

Mahant Yeti Narasimhanand
मथुरा (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद जिले के डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद ने हिन्दुओं से अधिक संतानोत्पत्ति की अपील की, ताकि भारत को आने वाले दशकों में 'हिन्दू विहीन' राष्ट्र बनने से रोका जा सके।

हरिद्वार घृणा भाषण मामले में जमानत पर रिहा हुए विवादित महंत ने बृहस्पतिवार को गोवर्धन में कहा, गणितीय गणना कहती है कि 2029 तक एक गैर-हिन्दू प्रधानमंत्री बन जाएगा। उन्होंने कहा, अगर एक बार कोई गैर-हिन्दू प्रधानमंत्री बन गया तो 20 साल में यह देश ‘हिन्दू विहीन’ बन जाएगा।

उन्होंने कहा कि हिंदुत्व को जगाने के लिए श्रीकृष्ण की भूमि पर 12 से 14 अगस्त तक ‘धर्म संसद’ का आयोजन किया जाएगा।

गौरतलब है कि इससे पहले महंत के खिलाफ हरिद्वार में अल्संख्यकों के विरुद्ध विवादित बयान के चलते जेल जाना पड़ा था तथा वे गत माह ही जेल से रिहा हुए थे। रिहा होने के बाद वे दिल्ली के बुराड़ी में भी कुछ इसी प्रकार का बयान दे चुके हैं।

डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद बृहस्पतिवार को गोवर्धन पहुंचे और गिरिराज तलहटी में गिरिराज जी की पूजा-अर्चना की। इसके बाद रमणरेती आश्रम में संतों के साथ अगस्त में होने वाली धर्म संसद को लेकर चर्चा की।(भाषा)
ये भी पढ़ें
सेंसेक्स 412 अंक उछला, निफ्टी 17700 के पार