कांग्रेस का आरोप, आसाराम को बचा रही है गुजरात सरकार
फाइल फोटो
गांधीनगर। कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर जेल में बंद आसाराम के आश्रम के नजदीक करीब दस साल पहले दो बच्चों की मौत के मामले में उन्हें बचाने का प्रयास करने का आरोप लगाया।
विपक्षी पार्टी ने बुधवार को गुजरात विधानसभा में कहा कि मौत की जांच को लेकर एक आयोग की रिपोर्ट विधानसभा में नहीं पेश करके सरकार विवादित आसाराम को बचाने का प्रयास कर रही है। सत्तारूढ़ पार्टी ने इस आरोप का खंडन किया।
प्रश्नकाल के दौरान यह मामला जिग्नेश मेवाणी( निर्दलीय) ने उठाया। वह जानना चाहते थे कि न्यायमूर्ति डी के त्रिवेदी आयोग की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं करने के सरकार के फैसले का क्या कारण है। (भाषा)