रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. CM naveen patnaik sacks minister rout for brahmin remark
Written By
Last Modified: भुवनेश्वर , शनिवार, 23 दिसंबर 2017 (10:29 IST)

मंत्री ने ब्राह्मणों पर दिया विवादास्पद बयान, मिली यह सजा...

मंत्री ने ब्राह्मणों पर दिया विवादास्पद बयान, मिली यह सजा... - CM naveen patnaik sacks minister rout for brahmin remark
भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर कृषि मंत्री दामोदर राउत को उनके मंत्रालय से बर्खास्त कर दिया।
 
पटनायक ने कहा, 'किसी भी जाति, नस्ल या धर्म के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले किसी व्यक्ति को मैं सख्ती से नामंजूर करता हूं। मैंने डॉ (दामोदर) राउत को मंत्रिपरिषद से बर्खास्त कर दिया है।'
 
पटनायक ने कहा, 'उनकी बर्खास्तगी को स्वीकार करने के लिए माननीय राज्यपाल को शाम में एक पत्र भी भेजा गया।' हालांकि, राउत इस पर प्रतिक्रिया जाहिर करने के लिए उपस्थित नहीं हो सके क्योंकि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र से दूर थे।
 
गौरतलब है कि उन्होंने 17 दिसंबर को मल्कानगिरि में एक कार्यक्रम में ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ अपमानजक टिप्पणी की थी, जिसके बाद राज्यव्यापी प्रदर्शन हुए थे।
 
मंत्री ने दिया था यह विवादास्पद बयान : पारादीप से 75 वर्षीय विधायक ने कहा था, 'राज्य के किसी भी हिस्से में कोई आदिवासी भीख नहीं मांग रहा, जबकि बस पड़ाव जैसे स्थानों पर ब्राह्मणों को भीख मांगते कोई भी देख सकता है।'
 
राज्य में ब्राह्मणों की आबादी नौ फीसदी है। उन्होंने विभिन्न स्थानों पर धरना प्रदर्शन किया था। गौरतलब है कि सात बार के विधायक राउत पहले भी विवादों में रहे हैं। उन्होंने अक्तूबर में भाजपा की एक महिला नेता और आंगनवाड़ी सेविकाओं के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी।
चित्र सौजन्य : फेसबुक 
 
ये भी पढ़ें
क्रिसमस से पहले बड़े हमले की साजिश नाकाम