गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. child dies due to non availability of water
Written By
Last Updated : मंगलवार, 8 जून 2021 (19:11 IST)

प्यास से मरी मासूम बच्ची, पास में बेहोश पड़ी मिली नानी

maasoom bachchee
जालोर। राजस्थान के जालोर जिले के रानीवाड़ा क्षेत्र में पानी नहीं मिलने से रेतीले टीलों में 5 साल की एक मासूम बच्ची की जान चली गई, वहीं उसकी नानी भी उसके पास ही बेहोश पड़ी मिली।
 
मीडिया खबरों के मुताबिक घटना जालोर जिले के रानीवाड़ा क्षेत्र के रोड़ा गांव की बताई जा रही है। तेज धूप में पानी नहीं मिलने की वजह से मासूम बच्‍ची ने दम तोड़ दिया।

उसकी नानी सुखी देवी बेहोशी की हालत में उसके पास पड़ी मिलीं। स्थानीय लोगों ने जब पुलिस को इसकी सूचना दी तो उसने बुजुर्ग महिला को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी उसकी मौत का कारण पानी न मिलना बताया गया है।
ये भी पढ़ें
फडणवीस बोले, यदि मोदी और ठाकरे के बीच अलग से मुलाकात हुई हो तो कोई आश्चर्य नहीं