शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Chamoli
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 28 दिसंबर 2018 (20:37 IST)

चमोली में छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म, तीन युवक गिरफ्तार

चमोली में छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म, तीन युवक गिरफ्तार - Chamoli
गोपेश्वर। उत्तराखंड के चमोली जिले के कर्णप्रयाग क्षेत्र में एक छात्रा के साथ 3 युवकों द्वारा कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। कर्णप्रयाग के थाना प्रभारी चित्रगुप्त ने शुक्रवार को बताया कि 25 दिसंबर को क्रिसमस के दिन हुई इस घटना के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
 
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार कॉलेज में पढ़ने वाली पीड़ित छात्रा अपने एक मित्र के साथ कर्णप्रयाग गौचर रोड पर पंचपुलिया के समीप टहलने निकली थी। इसी दौरान कहीं से 3 युवक आए और उन्होंने चाकू दिखाते हुए जान से मारने की धमकी देकर छात्रा के मित्र को वहां से भगा दिया और चाकू की नोंक पर उससे कथित रूप से दुष्कर्म किया।
 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता ने 26 दिसंबर को घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद उसके मित्र की निशानदेही पर गुरुवार को तीनों युवकों को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपी मनोज, छोटू और रोहित अलग-अलग राज्यों के हैं तथा वर्तमान में हरिद्वार में चंडीघाट में रहते हैं।

इन दिनों ये कर्णप्रयाग में कबाड़ बीनने का कार्य कर रहे थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल कराया जा चुका है तथा आरोपियों की निशानदेही पर घटना में उपयोग किया गया चाकू बरामद कर लिया गया है। 
ये भी पढ़ें
अमेरिकी हमले में 1,000 से अधिक तालिबानी आतंकवादी मारे गए