मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. CEO of Dera company arrested in Panchakula Violence
Written By
Last Modified: पंचकूला , मंगलवार, 17 अक्टूबर 2017 (15:13 IST)

पंचकूला हिंसा, डेरा सच्चा सौदा की कंपनी का सीईओ गिरफ्तार

पंचकूला हिंसा, डेरा सच्चा सौदा की कंपनी का सीईओ गिरफ्तार - CEO of Dera company arrested in Panchakula Violence
पंचकूला। बलात्कार के एक मामले में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को 25 अगस्त को सजा सुनाए जाने के बाद भड़की हिंसा के सिलसिले में सिरसा स्थित डेरा द्वारा चलायी जा रही एक कंपनी के सीईओ को गिरफ्तार किया गया है।
 
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए डेरा प्रमुख की गोद ली हुई बेटी हनीप्रीत इंसां को आश्रय प्रदान करने वाली बठिंडा स्थित एक महिला और उसके बेटे को भी सोमवार को गिरफ्तार किया गया।
 
पंचकूला के पुलिस आयुक्त ए एस चावला ने बताया कि हरियाणा पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने एमएसजी ऑल इंडिया ट्रेडिंग इंटरनेशनल प्राईवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सी पी अरोड़ा को गिरफ्तार किया।
 
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'पंचकूला हिंसा में उनकी भूमिका को लेकर हमारे पास पर्याप्त सबूत हैं।' चावला ने बताया कि आरोड़ा को आज पंचकूला जिला अदालत में पेश किया जाएगा और उनकी पुलिस रिमांड मांगी जाएगी ताकि उनसे पूरी पूछताछ की जा सके।
 
पुलिस के मुताबिक अरोड़ा पर पहले ही 25 अगस्त को हिंसा भड़काने के लिए कथित तौर पर षड्यंत्र रचने का मुकदमा दर्ज किया गया है।
 
राम रहीम को सजा सुनाये जाने के बाद हरियाणा के पंचकूला और सिरसा जिलों में भड़की हिंसा में 41 लोग मारे गए और कई घायल हो गए थे।
 
अरोड़ा को डेरा के फरार प्रमुख पदाधिकारी आदित्य इंसां का करीबी बताया जाता है। आदित्य के खिलाफ एक लुकआउट नोटिस जारी किया गया है।
 
एमएसजी ऑल ट्रेडिंग इंटरनेशनल प्राईवेट लिमिटेड खाद्य और अन्य सामग्रियों का उत्पादन करती है। पिछले साल कंपनी ने अपने ब्रांड का 151 सामग्री जारी किया था जिसमें बासमती चावल, चाय, दाल और बिस्कुट शामिल है। उत्पादों को गुरमीत राम रहीम ने लांच किया था। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
राशन कार्ड पर अनाज न मिलने पर गई मासूम बच्ची की जान