बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Captain Ayush Yadav
Written By अवनीश कुमार
Last Modified: सोमवार, 1 मई 2017 (16:44 IST)

शहीद की मां ने कहा, मुझे पैसा नहीं, बेटा चाहिए

शहीद की मां ने कहा, मुझे पैसा नहीं, बेटा चाहिए - Captain Ayush Yadav
कानपुर। कश्मीर घाटी के कुपवाड़ा में आतंकी हमले में शहीद हुए कैप्टन आयुष यादव के परिजनों से मिलने कैबिनेट मंत्री सतीश महाना पहुंचे। मंत्री ने जैसे ही शोक संतृप्त मां को राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाले 25 लाख की आर्थिक सहायता राशि की चेक दी, उन्होंने लेने से इंकार कर दिया। शहीद की मां ने कहा कि हो सके तो मुझे मेरा बेटा वापस लाकर दे दो। 
 
मां के मुंह से निकली बात को सुन मंत्री आवाक रहे गए। उन्होंने दुखी मां के साथ परिजनों को ढांढस बधाते हुए कहा कि आयुष का शहीद होना अपूर्ण छति है। इसकी भरपाई नहीं की जा सकती। राज्य सरकार आपके साथ है। सरकार को आयुष पर गर्व है। इसके बाद मंत्री ने शहीद के मां के पैर छूकर अपने को बेटे जैसा बताया और शोक में ढूबे परिजनों को चेक लेने के लिए राजी किया। मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाली सहायता राशि दे दी गई  राशि चेक देने के दौरान बीजेपी सांसद देवेन्द्र सिंह भोले व एमएलसी अरुण पाठक भी मौजूद रहें।