गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Cancer to Sonali Bendre
Written By
Last Modified: बुधवार, 4 जुलाई 2018 (13:40 IST)

अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे को कैंसर, न्यूयॉर्क में चल रहा है इलाज

अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे को कैंसर, न्यूयॉर्क में चल रहा है इलाज - Cancer to Sonali Bendre
नई दिल्ली। बॉलीवुड की अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे को कैंसर से ग्रस्त हैं और वह न्यूयॉर्क में इसका इलाज करा रही हैं।
 
सोनाली बेंद्रे ने खुद को कैंसर होने की बात के बारे में ट्वीट के माध्यम से बताया है। सोनाली ने बताया है कि उन्‍हें काफी बढ़ा हुआ कैंसर है और इसके इलाज के लिए इन दिनों न्‍यूयॉर्क में हैं।
 
उन्होंने साफ किया कि कैसे वह इस बीमारी से जूझ रही हैं और इस दौरान उनके दोस्‍त और परिजन उनका पूरी तरह साथ दे रहे हैं। इस खतरनाक बीमारी के बाद भी सोनाली बेंद्रे ने अपने परिवार और दोस्‍तों का इस दौरान समर्थन करने के लिए शुक्रिया अदा किया है।
 
सोनाली ने कहा है कि वह इस बीमारी के खिलाफ संघर्ष करेंगी और इसे पार पाने को लेकर आशावादी हैं। (वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
मोदी सरकार का किसानों को तोहफा, फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ा