ट्रक से टकराई स्कूल बस, ड्राइवर की मौत, 26 बच्चे घायल
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में शनिवार को एक स्कूल बस की ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में बस चालक की मौत हो गई और 26 बच्चे घायल हो गए।
हादसा इतना जोरदार था कि चालक को अस्पताल ले जाते उसकी मौत हो गई जबकि अन्य घायल बच्चों में सात की हालत गंभीर होन पर सीएचसी बीकापुर व शेष 19 को जिला अस्पताल में भेजा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीकापुर के बजरंग सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र सोहावल के मीरपुर में हो रही खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए किराए की बस से गए थे।
देर रात से लौटते समय थाना पूराकलंदर क्षेत्र में भरतकुंड के पास जीवपुर के निकट फैजाबाद की तरफ आ रहे एक ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। हादसे में बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार 52 बच्चों में से 26 बच्चे घायल हो गए।
घायल बच्चों को उपचार के लिए सीएचसी बीकापुर व जिला अस्पताल लेे जाया गया। रात में बीकापुर में भर्ती बच्चों को भी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।