बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Bus accident in Uttar Pradesh's Lalitpur, 4 passengers killed
Written By
Last Modified: मंगलवार, 26 अप्रैल 2022 (22:10 IST)

UP के ललितपुर में पलटी बस, 4 यात्रियों की मौत, 28 घायल

Bus Accident
ललितपुर (उत्‍तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश में ललितपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के मसौरा गांव के नजदीक मंगलवार को एक मोटरसाइकल सवार को बचाने के चक्कर में एक बस पलट गई, जिससे बस में सवार 4 व्यक्तियों की मौत हो गई है और 28 यात्री घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने दी।

ललितपुर के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) गिरिजेश कुमार ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के मसौरा गांव के नजदीक मंगलवार को एक बस मोटरसाइकल सवार को बचाने के चक्कर में सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई, जिससे बस सवार चार व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई और 28 यात्री घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि मृतकों और घायलों की अभी पहचान नहीं हो पाई। उन्होंने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। उन्होंने बताया कि सभी आला अधिकारी घटनास्थल और अस्पताल में मौजूद हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
LIC IPO का प्राइस बैंड तय, एक लॉट के लिए खर्च करने होंगे इतने रुपए, पॉलिसीहोल्डर्स को मिलेगी छूट