• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. brave girl questions Yogi Police
Written By विशेष प्रतिनिधि
Last Modified: शुक्रवार, 2 अगस्त 2019 (09:10 IST)

योगी की पुलिस को बाराबंकी की बहादुर लड़की ने दिखाया आईना

योगी की पुलिस को बाराबंकी की बहादुर लड़की ने दिखाया आईना - brave girl questions Yogi Police
लखनऊ। उन्नाव रेप कांड में भाजपा विधायक को बचाने के आरोपों से घिरी योगी सरकार की पुलिस को अब बाराबंकी की एक बहादुर लड़की ने आईना दिखा दिया है।
 
राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले में पुलिस इन दिनों स्कूल और कॉलेजों में जाकर जागरुकता कैंप चला रही है। इसकी कड़ी में जिले के आनंद भवन स्कूल में जागरूकता कैंप में 11 वीं क्लास के स्टूडेंट के सवालों ने पुलिस अफसरों को बोलती बंद कर दी।
 
कार्यक्रम के दौरान छात्रा मुजीबा किदवई ने जिले के एसपी आरएस गौतम से सवाल करते हुए पूछा कि अगर हम शिकायत करते है तो क्या गारंटी है कि हम सुरक्षित रहेंगे। छात्रा ने कहा कि उन्नाव में एक लड़की ने शिकायकत की तो उसके पूरे परिवार को ट्रक से उड़ा दिया गया और आज वह अस्पताल में मौत से संघर्ष कर रही है। ऐसे में अगर छेड़खानी करने वाला कोई ताकतवर आदमी हो तो हम शिकायत कैसे करेंगे।
 
इसके साथ ही छात्रा ने कहा कि अगर हम छेड़खानी का विरोध करते है तो क्या गारंटी है हमें इंसाफ मिलेगा? क्या गारंटी है कि मैं सेफ रहूंगी? क्या गारंटी है कि मेरे साथ कुछ नहीं होगा? छात्रा के इस तरह ताबड़तोड़ सवाल से कार्यक्रम में सन्नाटा छा गया और एएसपी जवाब में केवल पूरे मामले की जांच का हवाला देकर कुछ भी बोलने से बचने की कोशिश की है।
 
प्रियंका गांधी का मिला साथ – बाराबंकी की बहादुर लड़की के सवाल पूछने पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उसकी तारीफ की है। प्रियंका ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अगर कोई रसूख वाला-बड़ा इंसान कुछ गलत करता है तो उसके खिलाफ हमारी आवाज सुनी जाएगी क्या। यह सवाल जो बाराबंकी की छात्रा ने उठाया है आज उत्तर प्रदेश की हर महिला और बच्ची के मन में है और भाजपा सरकार को इसका जवाब देना चाहिए।  
ये भी पढ़ें
निकाले गए संविदा कर्मचारियों को फिर मिलेगी नौकरी, कमलनाथ सरकार का बड़ा तोहफा