मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. अमिताभ ने बिस्तर पर से तस्वीर पोस्ट कर लिखा, चोट से उबरने के लिए आराम की जरूरत
Written By
Last Modified: सोमवार, 11 नवंबर 2019 (09:25 IST)

अमिताभ ने बिस्तर पर से तस्वीर पोस्ट कर लिखा, चोट से उबरने के लिए आराम की जरूरत

Amitabh Bachchan
मुंबई। महानायक अमिताभ बच्चन ने बिस्तर से एक तस्वीर साझा की और लिखा कि चोट लगी है और दोबारा शूटिंग शुरू होने से पहले उससे उबरने की जरूरत है। अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वे बिस्तर पर लेटकर टेलीविजन पर फुटबॉल देखते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि खाली समय में वह लेटे हैं और जल्दी से यह समय गुजर जाए, इसकी कोशिश कर रहे हैं।

बॉलीवुड के महानायक ने कहा कि उस दिन को याद कर रहा हूं जब कुर्सी, कम्प्यूटरजी और दर्शक होंगे (कौन बनेगा करोड़पति)। लेकिन पुरानी घटनाएं और चोट अब हावी हो रहे हैं और इससे चलना-फिरना बाधित हो गया। यह समय भी अब रोचक है शरीर के लिए, लेकिन दिमाग के लिए नहीं। तो अब शरीर की सुनो.. और कई ऐसे हैं जो सराहना एवं प्रतिबद्धता की बात करेंगे... क्या हम नहीं कहें धीरे करो...धीरे करो....

गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन शनिवार को कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में शामिल नहीं हो सके जिसमें वे पिछले 6 साल से शामिल हो रहे थे। उन्होंने इसके लिए खेद भी जताया।
ये भी पढ़ें
Live : महाराष्ट्र में सियासी उठापटक, शिवसेना ने भाजपा से तोड़ी 30 साल पुरानी दोस्ती