• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Bodybuilder Prem Raj Arora dies of heart attack at the age of 42
Written By
Last Updated :कोटा (राजस्थान) , शुक्रवार, 26 मई 2023 (11:44 IST)

बॉडी बिल्डर प्रेम राज अरोड़ा का हार्ट अटैक से निधन, 2014 में जीता था मिस्टर इंडिया का खिताब

बॉडी बिल्डर प्रेम राज अरोड़ा का हार्ट अटैक से निधन, 2014 में जीता था मिस्टर इंडिया का खिताब - Bodybuilder Prem Raj Arora dies of heart attack at the age of 42
Prem Raj Arora: राजस्थान के कोटा में जाने माने बॉडी बिल्डर प्रेमराज अरोड़ा (Prem Raj Arora) की हार्ट अटैक (heart attack) की वजह से मौत हो गई। वे महज 42 साल के थे। मिली जानकारी के मुताबिक प्रेमराज अरोड़ा रविवार की सुबह रोजमर्रा के कामकाज निपटाने के बाद बाथरूम में नहाने चले गए, लेकिन लंबे समय तक बाथरूम से बाहर ही नहीं निकले।
 
लेकिन काफी देर तक जब वे बाहर नहीं आए तो परिजनों ने उन्‍हें आवाज दी। इसके बाद जब उन्‍हें देखा तो वे बेहोश मिले थे। इस परिजन उन्‍हें डॉक्‍टर के पास लेकर गए, जहां उन्‍हें डेड घोषित कर दिया गया। उन्‍होंने 2014 में मिस्‍टर इंडिया का टाइटल जीता था। 
 
मिली जानकारी के अनुसार वर्कआउट के बाद आए हार्ट अटैक से उनकी मृत्‍यु हुई है। उनका शव वॉशरूम से मिला है। ऐसा बताया गया है कि वर्कआउट के बाद वे वॉशरूम गए थे, लेकिन काफी समय तक जब वे बाहर नहीं आए तो उनके घरवालों ने उन्हें चेक किया था। परिवार में उनकी पत्‍नी और 2 बेटियां हैं।
 
परिजनों ने बताया कि प्रेमराज हर प्रकार के नशे से दूर थे और प्रॉपर डाइट को फॉलो करते थे। वे फिटनेस कोच और जिम इंस्‍ट्रक्‍टर भी थे। बॉडी बिल्डिंग, पॉवर लिफ्टिंग और जिमिंग का उन्‍हें शौक था और वे अपना बहुत ध्‍यान रखते थे। रोजाना की तरह वे वर्कआउट के बाद वॉश रूम गए थे, लेकिन काफी देर तक जब वे बाहर नहीं आए तो परिजनों ने उन्‍हें आवाज दी। इसके बाद जब उन्‍हें देखा तो वे बेहोश मिले थे। इस परिजन उन्‍हें डॉक्‍टर के पास लेकर गए, जहां उन्‍हें डेड घोषित कर दिया गया।(Photo Courtesy: Prem Raj Arora Instagram account)
 
Edited by: Ravindra Gupta