गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Blast near Abhishek Banerjees rally venue, 3 dead in West Bengal
Written By
Last Modified: शनिवार, 3 दिसंबर 2022 (19:37 IST)

ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी की रैली स्थल के नजदीक विस्फोट, 3 लोगों की मौत

ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी की रैली स्थल के नजदीक विस्फोट, 3 लोगों की मौत - Blast near Abhishek Banerjees rally venue, 3 dead in West Bengal
कोंटाई। पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी की रैली के स्थान के पास हुए विस्फोट में कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए।
 
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव बनर्जी की रैली के स्थल कोंटाई शहर से 1.5 किलोमीटर दूर भूपतिनगर इलाके में अर्जुननगर के ब्लॉक दो में हुई।
 
भूपतिनगर पुलिस थाने के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार रात करीब सवा 11 बजे बजे एक घर में धमाका हुआ और शनिवार सुबह दो शव बरामद किए गए। इस घटना में कुछ अन्य लोग घायल हुए हैं। अभी यह पता नहीं लग पाया है कि विस्फोट किस वजह से हुआ और मामले की जांच जारी है।
 
अधिकारी ने कहा कि धमाका इतना जोरदार था कि इस घटना में फूस की छत वाला मिट्टी का घर ध्वस्त हो गया। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान राजकुमार मन्ना, देबकुमार मन्ना और बिस्वजीत गायेन के रूप में की गई है तथा ऐसा बताया जा रहा है कि राजकुमार तृणमूल का कार्यकर्ता था।
 
बाद में एक फॉरेंसिक दल ने घटनास्थल पर पहुंचकर नमूने एकत्र किए और वहां पुलिस का एक बड़ा दल तैनात किया गया। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने इस घटना के लिए टीएमसी को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि राज्य में केवल बम बनाने का उद्योग फल-फूल रहा है।
 
माकपा के वरिष्ठ नेता सुजान चक्रवर्ती ने सवाल किया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ऐसी घटनाओं पर चुप क्यों हैं और उन्हें इस घटना पर बयान देना चाहिए। टीएमसी की राज्य इकाई के महासचिव कुणाल घोष ने कहा कि विपक्ष के लिए बिना किसी सबूत के पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी को दोष देना बहुत आसान है। (भाषा)