मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Biggest haul in new currency, 4.7 crore seized
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 2 दिसंबर 2016 (12:30 IST)

नए नोटों में करोड़ों का घोटाला सामने आया, 2 हजार के नोट बरामद...

नए नोटों में करोड़ों का घोटाला सामने आया, 2 हजार के नोट बरामद... - Biggest haul in new currency, 4.7 crore seized
एक तरफ तो जनता 2 हजार रुपए नकद के लिए लंबी-लंबी कतारों में खड़ी है वहीं, कुछ भ्रष्टों के पास अभी भी नए नोटों के जखीरे मिल रहे हैं। नए नोटों से जुड़े ऐसे ही एक मामले में सामने आया कि कैसे रसूखदार और भ्रष्टों का गठजोड़ अभी भी कालेधन को जमा करने में लगा है। 
नए नोटों से जुड़ी हुई सबसे बड़ी बरामदगी में इनकम टैक्स ने शुक्रवार को बंगलूरु में 4 करोड़ रुपए के नए नोटों को जब्त कर लिया। बेंगलुरु में दो लोगों के खिलाफ जांच के दौरान करोड़ों के नए नोट मिले। आयकर अधिकारियों ने बताया कि एक इंजीनियर और एक ठेकेदार के परिसर में जांच शुरू की गई थी। जब्त किए गए नोटों में ज्यादातर 2000 और 100 के नोट थे। 
 
इस मामले में बैंकों से जुड़े कुछ लोगों पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है। एक बैंक के डाटा एंट्री ऑपरेटर और बैंक मैनेजर भी जांच के दायरे में हैं। विभाग को कई व्यक्तियों से जुड़े पहचान पत्र भी मिले हैं, जिसका शायद गैरकानूनी तरीके से नोट बदलने में इस्तेमाल हुआ होगा। इतने बड़ी मात्रा में नए नोट की बरामदगी शायद नोटबंदी के बाद सबसे बड़ी बरामदगी है। 
इसके अलावा सोने के कुछ बिस्कुट और बंद हो चुके 500 के नोट भी जब्त किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि अब पूरे भारत से नए नोटों में रिश्वत के मामले भी सामने आ रहे हैं।