• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. BHU Violence, BHU Campus, SP Worker
Written By
Last Updated : मंगलवार, 26 सितम्बर 2017 (01:10 IST)

बीएचयू हिंसा, 125 सपा कार्यकर्ता हिरासत में

बीएचयू हिंसा, 125 सपा कार्यकर्ता हिरासत में - BHU Violence, BHU Campus, SP Worker
वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में छेड़खानी के खिलाफ आंदोलनरत छात्राओं से मिलने जा रहे करीब 125 समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने सोमवार को यहां हिरासत में लिया है।
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बीएचयू परिसर में गत शनिवार रात हुई हिंसक घटनाओं के बाद उत्पन्न तनाव के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इन कार्यकर्ताओं को एहतियात के तौर पर हिरासत में लिया गया है। उन्हें स्थानीय पुलिस लाइन में रखा गया है तथा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
 
सपा प्रवक्ता मनोज राय धूपण्डी ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर विधान पार्षद लीलावती कुशवाहा एवं रामवृक्ष यादव समेत पार्टी का 9 सदस्यीय एक दल बीएचयू पहुंचा था। दल के सदस्य पीड़ित छात्राओं से मिलकर हालात का जायजा लेना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया और लंका इलाके में मुख्य प्रवेश द्वार पर उन्हें हिरासत में ले लिया। 
 
उन्होंने बताया कि पुलिस ने लगभग 125 नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। सपा नेताओं को पीड़ित छात्राओं से मिलने से रोके जाने पर उनके समर्थकों ने केंद्र की नरेन्द्र मोदी एवं उत्तरप्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
 
उधर, छात्राओं पर लाठीचार्ज एवं हिंसक घटनाओं के लिए कुलपति प्रो. गिरीश चन्द्र त्रिपाठी को जिम्मेवार ठहराते हुए उनके इस्तीफे की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं के कई समूह सोमवार को भी अलग-अलग स्थानों पर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। (वार्ता)