शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Bengal election, BJP, Trinamool Congress
Written By
Last Modified: गुरुवार, 17 अगस्त 2017 (21:17 IST)

बंगाल निकाय चुनाव : TMC का सातों निकाय पर कब्जा, BJP दूसरे नंबर पर

बंगाल निकाय चुनाव : TMC का सातों निकाय पर कब्जा, BJP दूसरे नंबर पर - Bengal election, BJP, Trinamool Congress
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में हुए नगर निकाय चुनावों में गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस ने सभी सात निकायों पर कब्जा कर लिया, जबकि वाम दलों को तीसरे स्थान पर छोड़ते हुए भाजपा अधिकतर स्थानों पर दूसरे स्थान पर रही
 
भाजपा ने तीन नगर निकायों में छह सीटें जीतीं, जिनमें उत्तर बंगाल के धूपगुड़ी में चार और बुनियादपुर (उत्तर बंगाल) तथा दक्षिण बंगाल के पंसकुरा में एक-एक सीट शामिल है। तृणमूल ने भी पंसकुरा और पूर्वी मिदनापुर जिला के हल्दिया, बीरभूम के नलहाटी, दक्षिण दिनाजपुर के बुनियादपुर और जलपाईगुड़ी जिले के धूपगुड़ी में सीटें जीतीं।
 
पार्टी ने बर्धमान पश्चिम जिला के दुर्गापुर नगर निगम के सभी 43 वार्डों पर अपना कब्जा जमाते हुए बड़ी जीत दर्ज की, इसके अलावा कूपर्स कैंप में उसने सभी 12 सीटों पर जीत दर्ज की। गुरुवार को घोषित चुनाव परिणामों के अनुसार, हल्दिया नगर पालिका में भी तृणमूल ने सभी 29 सीटों पर चुनाव जीता।
ये भी पढ़ें
गुजरात में स्वाइन फ्लू का कहर, 200 से ज्यादा की मौत