गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Beef controversy
Written By
Last Modified: सोमवार, 3 अप्रैल 2017 (20:03 IST)

गोमांस विवाद : भाजपा उम्मीदवार से मांगेगी जवाब

गोमांस विवाद : भाजपा उम्मीदवार से मांगेगी जवाब - Beef controversy
तिरुवनंतपुरम। 'अच्छी क्वालिटी वाला गोमांस' जैसी टिप्पणी कर के विवाद पैदा करने वाले केरल के मलाप्पुरम उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी श्रीप्रकाश ने सोमवार को सफाई दी कि वे गोवध के खिलाफ हैं और इस मुद्दे पर पार्टी की राष्ट्रीय नीति के साथ हैं, वहीं राज्य नेतृत्व ने कहा है कि उनसे स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।
 
श्रीप्रकाश ने रविवार को मलाप्पुरम में कथित तौर पर कहा था कि अगर 12 अप्रैल को होने वाले उपचुनाव में वे जीत जाते हैं तो वे जिले में 'अच्छी क्वालिटी वाला गोमांस' उपलब्ध कराएंगे तथा इसके साथ ही मांस की गुणवत्ता सुनिशिचित करने के लिए बूचड़खानों को वातानुकूलित किया जाएगा।
 
भाजपा नेता ने सोमवार को अपनी सफाई में कहा कि उनके शब्दों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया और उनकी बात का मकसद जनता को अच्छी गुणवत्ता वाला भोजन उपलब्ध कराने से था। उन्होंने कहा कि मेरे शब्दों को तोड़ा-मरोड़ा गया है। मैं गोवध के खिलाफ हूं। उत्तरप्रदेश में जिन बूचड़खानों को बंद किया गया है, वे अवैध हैं। मेरा मतलब यह था कि लोगों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराया जाना चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि गोवध को प्रतिबंध करना है या नहीं, यह निर्णय केरल सरकार को करना है। इस बीच भाजपा के राज्य नेतृत्व ने श्रीप्रकाश के विवादास्पद बयान से खुद को अलग कर लिया है और कहा कि उनसे जवाब मांगा जाएगा।
 
केरल भाजपा अध्यक्ष के राजशेखरन ने कहा कि मुझे पता नहीं है कि उन्होंने वास्तव में क्या कहा है लेकिन मैं उनसे इस बारे में पूछूंगा। मैं मलाप्पुरम जा रहा हूं। इस मुद्दे पर हमारा रुख अलग नहीं है। हम (राज्य नेतृत्व) राष्ट्रीय पार्टी की नीति के साथ हैं। हालांकि हमें यह जानने की जरूरत है कि वास्तव में उम्मीदवार ने क्या कहा है। मुझे ऐसा लगता है कि उन्होंने वधशालाओं को आधुनिक बनाने की बात की थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बिहार में जदयू-राजद-कांग्रेस महागठबंधन बिखराव की ओर : सुशील मोदी