मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Assembly elections
Written By
Last Modified: शनिवार, 8 दिसंबर 2018 (13:04 IST)

एग्जिट पोल के नतीजों के बाद गोवा में कांग्रेस ने दोहराई शक्ति परीक्षण की मांग

एग्जिट पोल के नतीजों के बाद गोवा में कांग्रेस ने दोहराई शक्ति परीक्षण की मांग - Assembly elections
पणजी। कांग्रेस ने गोवा में सत्तारुढ़ भाजपा पर हमले तेज करते हुए एक बार फिर शक्ति परीक्षण की मांग दोहराई है। हाल ही में पांच राज्यों में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजों में कांग्रेस की स्थिति मजबूत दिखने के एक दिन बाद पार्टी ने यह मांग की है।


गोवा कांग्रेस के अध्यक्ष गिरीश चूडांकर ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है की सत्‍तारुढ़ पार्टी की वर्ष 2017 में गोवा में सत्ता हड़पने की हरकत राष्ट्रीय स्तर पर उसके खिलाफ रही। उन्होंने बीमार मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को सत्ता में बने रहने देने के लिए राज्यपाल मृदुला सिन्हा की भी निंदा की।

एग्जिट पोल के नतीजों पर सवाल किए जाने पर चूडांकर ने कहा, बीमार मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को सत्‍ता में बने रहने की अनुमति देने के राज्यपाल मृदुला सिन्हा के निष्फल प्रयासों से भाजपा को कोई लाभ नहीं मिलेगा। इसके विपरीत, गोवा की नाकामयाबी से भाजपा को राष्ट्रीय स्तर पर नुकसान हुआ है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में मतगणना 11 दिसंबर को होगी।

चूडांकर ने कहा कि चुनाव के नतीजे भाजपा के लिए चेतावनी होंगे, जो कि गोवा विधानसभा को भंग करने की योजना बना रही है। कांग्रेस नेता ने एक बार फिर अपनी पार्टी की शक्ति परीक्षण की मांग दोहराई। पर्रिकर सरकार पर मतदाताओं को हल्के में लेने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, कांग्रेस ने बार-बार कहा है कि उसके पास सरकार बनाने के लिए बहुमत है, जिसे वह सदन में साबित कर देगी।
ये भी पढ़ें
संविदा कर्मचारियों के एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार