दिवाली से पहले असम सरकार ने दिया तोहफा, महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ाया
गुवाहाटी। असम सरकार ने रविवार को अपने कर्मचारियों और अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों को दिवाली पर तोहफे के रूप में 4 प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ता (डीए) देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने एक ट्वीट में कहा कि यह बढ़ोतरी एक जुलाई से प्रभावी मानी जाएगी और अतिरिक्त राशि का भुगतान अक्टूबर के वेतन के साथ किया जाएगा।
इससे राज्य सरकार के कर्मचारियों का डीए 35 फीसदी तक बढ़ जाएगा। उन्होंने ट्वीट किया, राज्य सरकार के कर्मचारियों/अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों के लिए एक जुलाई, 2022 से चार प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ते की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जो इस महीने के वेतन के साथ देय होगा।
शर्मा ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर कहा, उम्मीद है कि यह उत्सव के उत्साह में इजाफा करेगा। साथ ही एक शुभ और खुशहाल दीपावली की शुभकामनाएं देता हूं। राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत में पिछले साल अगस्त में 11 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी। सरकार ने इस साल मार्च में भी डीए में तीन फीसदी की बढ़ोतरी की थी।(भाषा)
Edited by : Chetan Gour