गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Anil Vij ordered to stop drug manufacturing
Written By
Last Modified: बुधवार, 12 अक्टूबर 2022 (16:17 IST)

गांबिया में 66 बच्चों की मौत के बाद अनिल विज ने दिया दवा निर्माण रोकने का आदेश

गांबिया में 66 बच्चों की मौत के बाद अनिल विज ने दिया दवा निर्माण रोकने का आदेश - Anil Vij ordered to stop drug manufacturing
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने मेडेन फार्मास्युटिकल्स की सोनीपत स्थित इकाई में दवा निर्माण पर रोक का आदेश जारी किया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बुधवार को कहा कि दवा कंपनी की इकाई में कई उल्लंघनों के कारण यह कार्रवाई की गई।
 
विज ने पीटीआई-भाषा से फोन पर बातचीत में कहा कि हमने आदेश दिया है इकाई में सभी तरह के दवा निर्माण को तत्काल प्रभाव से रोका जाए। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा अफ्रीकी देश गांबिया में 66 बच्चों की मौत का संभावित कारण कंपनी द्वारा निर्मित खांसी के सिरप को बताए जाने के तुरंत बाद इसके द्वारा निर्मित खांसी के चार सिरप के नमूनों को जांच के लिए कोलकाता स्थित केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला भेजा गया था।
 
विज ने कहा कि घटना के बाद राज्य एवं केंद्र की एक संयुक्त टीम ने इकाई का निरीक्षण किया और 12 उल्लंघन या त्रुटियां पाईं। विज ने कहा कि इसके मद्देनजर राज्य सरकार ने कंपनी की इस इकाई में दवा निर्माण पर रोक का आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि खांसी के जिन 4 सिरप के नमूनों को जांच के लिए कोलकाता में केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला भेजा गया है, उनकी रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने पर उसके आधार पर हम आगे की कार्रवाई करेंगे।
 
Edited by: Ravindra Gupta(भाषा)
ये भी पढ़ें
आमिर खान के बैंक वाले विज्ञापन पर भड़के गृहमंत्री, हिंदू रीति-रिवाजों को टारगेट नहीं करने की दी नसीहत