• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. andhra pradesh slaughter case drunk man cut throat man instead goat chittoor
Written By
Last Modified: मंगलवार, 18 जनवरी 2022 (17:35 IST)

नशे में दे दी इंसान की बलि, बकरे को पकड़ने वाले की गर्दन पर चला दी तलवार

नशे में दे दी इंसान की बलि, बकरे को पकड़ने वाले की गर्दन पर चला दी तलवार - andhra pradesh slaughter case drunk man cut throat man instead goat chittoor
आधुनिक हो चुके समाज में आज भी देवी-देवताओं की बलि प्रथा समाप्त नहीं हुई है। आंध्रप्रदेश के चित्तूर जिले से एक ऐसा मामला आया है जिसे सुनकर हर कोई सन्न है।

यहां नशे में धुत एक व्यक्ति ने बकरे की जगह इंसान की ही बलि दे दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खबरों के अनुसार यह मामला 16 जनवरी का है। चलापति नाम के एक व्यक्ति को मंदिर में बकरे की बलि देनी थी, लेकिन वह शराब के नशे में इतना धुत था कि जब बलि देने का समय आया तो उसने बकरे को पकड़ने वाले सुरेश की ही गर्दन पर तलवार चला दी।
ये भी पढ़ें
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया सुवर्ण प्राशन संस्कार का शुभारंभ