गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Amarnath Yatra
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 22 जून 2018 (23:36 IST)

अमरनाथ यात्रा में जाने वाली गाड़ियों में ट्रैकिंग चिप लगाई जाएगी

अमरनाथ यात्रा में जाने वाली गाड़ियों में ट्रैकिंग चिप लगाई जाएगी - Amarnath Yatra
जम्मू। अगले हफ्ते शुरू होने वाली वार्षिक अमरनाथ यात्रा से जुड़ी गाड़ियों में इस बार पुख्ता सुरक्षा के लिहाज से ट्रैकिंग चिप लगाई जाएगी।
 
 
जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक एसडी सिंह जामवाल ने बताया कि पंजाब की सीमा से जम्मू-कश्मीर के प्रवेश बिंदु लखनपुर में विशेष काउंटर बनाए जाएंगे। अमरनाथ तीर्थयात्रियों को ले जाने वाले सभी वाहनों की आवाजाही पर नजर रखने के लिए उनमें ट्रैकिंग चिप लगाए जाएंगे। हिमालय पर 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए 60 दिवसीय यात्रा 28 जून से शुरू हो रही है।
 
तीर्थयात्रियों का पहला जत्था 27 जून को भगवती नगर आधार शिविर से रवाना होगा। जामवाल ने कहा कि गांदेरबल के बालटाल और अनंतनाग के पहलगाम आधार शिविरों के लिए रवाना होने के बाद गाड़ियों पर नजर रखने के लिए ऐसी तकनीक का पहली बार इस्तेमाल किया जा रहा है। ये 2 रास्ते पवित्र गुफा तक तीर्थयात्रियों को लेकर जाते हैं, जहां बाबा बर्फानी विराजमान हैं।
 
उन्होंने कहा कि पूर्व की तरह ही तीर्थयात्री काफिले में यहां आधार शिविर से रवाना होंगे और ट्रैकिंग चिप के जरिए हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई वाहन पीछे न छूट जाए या रास्ता न भटक जाए।
 
पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि इस साल यात्रा के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं और श्रद्धालु बिना किसी डर के यात्रा करें। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। सेना, पुलिस, अर्द्धसैनिक बलों और राज्य तथा केंद्रीय खुफिया एजेंसियों समेत सभी सुरक्षा एजेंसियां साथ मिलकर काम कर रही हैं। जामवाल ने कहा कि हम किसी भी स्थिति ने निपटने के लिए तैयार हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
दाती महाराज के आलावास गुरुकुल में पाई गईं कई अनियमितताएं