• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. adivasi man thrashed to death over drawing of water in Jodhpur
Written By
Last Modified: मंगलवार, 8 नवंबर 2022 (09:30 IST)

महंगा पड़ा ट्यूबवेल से पानी लेना, आदिवासी की पीट-पीट कर हत्या

महंगा पड़ा ट्यूबवेल से पानी लेना, आदिवासी की पीट-पीट कर हत्या - adivasi man thrashed to death over drawing of water in Jodhpur
जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर में एक 46 वर्षीय आदिवासी व्यक्ति ट्यूबवेल से पानी लेना खासा महंगा पड़ गया। लोगों ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी।
 
मृतक के भाई का आरोप है कि आरोपियों ने सूरसागर में भोमियाजी की घाटी निवासी किशनलाल भील (46) को जातिसूचक अपशब्द कहे और परिवार के सदस्यों को किशनलाल को अस्पताल ले जाने नहीं दिया। पुलिस के पहुंचने के बाद ही परिजन गंभीर रूप से घायल किशनलाल को अस्पताल ले जा सके, जहां उनकी मौत हो गई।
 
पुलिस ने कहा कि इस मामले में अब तक तीन आरोपियों शकील, नासिर और बबलू को गिरफ्तार किया गया है और इन पर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है।
 
सूरसागर थाने के प्रभारी गौतम डोटासरा ने कहा कि घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के साथ-साथ मुआवजे और आश्रित परिजन के लिए सरकारी नौकरी की मांग करते हुए किशनलाल के परिवार और समुदाय के सदस्यों ने विरोध-प्रदर्शन किया और उनका अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया।
Edited by : Nrapendra Gupta (भाषा)
ये भी पढ़ें
सुकेश चंद्रशेखर ने फोड़ा लेटर बम, MCD चुनाव से पहले बढ़ाई केजरीवाल की मुश्किलें