बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. a 8 month old baby was mercilessly thrashed by his caretaker in gujarats surat
Written By
Last Modified: शनिवार, 5 फ़रवरी 2022 (18:02 IST)

Surat : केयरटेकर ने की 8 महीने के बच्चे की बेरहमी से पिटाई, ICU में हुआ भर्ती, CCTV में कैद हुई घटना

Surat : केयरटेकर ने की 8 महीने के बच्चे की बेरहमी से पिटाई, ICU में हुआ भर्ती, CCTV में कैद हुई घटना - a 8 month old baby was mercilessly thrashed by his caretaker in gujarats surat
गुजरात के सूरत में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां 8 महीने के बच्चे को उसकी केयरटेकर ने बेरहमी से पीटा। बच्चे की इतनी पिटाई की गई कि ब्रेन हेमरेज होने के बाद फिलहाल उसे एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है।
 
परिवार सूरत के रंदेर पालनपुर पाटिया में रहता है। बच्चे के माता-पिता दोनों नौकरीपेशा हैं और उन्होंने अपने बच्चों की देखभाल के लिए एक केयरटेकर रखी थी। दंपति ने अपने घर में एक सीसीटीवी कैमरा तब लगाया जब उनके पड़ोसियों ने उन्हें सूचित किया कि उनके बच्चे उनकी अनुपस्थिति में रो रहे थे।
 
केयरटेकर ने बच्चे की बेरहमी से पिटाई की। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि वह बार-बार बच्चे का सिर बिस्तर से टकराती है।

वह उसको बालों से घुमाती है और उसे बेरहमी से थप्पड़ मारती है। घटना के बाद माता-पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और महिला को हिरासत में ले लिया गया है।
ये भी पढ़ें
#LataMangeshkar स्‍वर सर‍स्‍वती लता मंगेशकर के लिए सोशल मीडि‍या में उठे दुआओं के लिए हाथ