शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
Written By WD

मदरसे में गैंगरेप, जबरन इस्लाम कबूल करवाया

मदरसे में गैंगरेप, जबरन इस्लाम कबूल करवाया -
मेरठ। पश्चिमी उत्तरप्रदेश में एक बहुत ही सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसमें एक युवती के साथ मदरसे में गैंगरेप किया गया और उससे जबरन इस्लाम कबूल करवाया गया। उल्लेखनीय है कि राज्य का यह हिस्सा पहले से ही सांप्रदायिक हिंसा की आग में झुलस रहा है।
FILE

मेरठ के खरखौदा कस्बे में 10 दिन पहले अगवा की गई युवती रविवार को परिवार के साथ बदहवास स्थिति में थाने पहुंची और उसने आरोप लगाया कि उसके साथ हापुड़ स्थित एक मदरसे में सामूहिक बलात्कार किया गया साथ ही उससे जबरन इस्लाम कबूल करवाया गया। इस घटना के बाद इलाके में काफी आक्रोश फैल गया। घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए गए हैं।भाजपा कार्यकर्ताओं ने मेरठ-हापुड़ रोड पर धरना दिया, जिससे वहां यातायात अवरुद्ध हो गया।

युवती ने बताया कि इस दौरान उसे मदरसे में बंधक बनाकर रखा गया था। लड़की के इस आरोप से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। युवती के पेट में ऑपरेशन के निशान भी हैं। इस बारे में उसकी किडनी निकाले जाने की आशंका भी जताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक पीड़ित युवती गांव के ही मदरसे में हिंदी और अंग्रेजी पढ़ाती थी। छह महीने पहले ही उसने पढ़ाने का काम बंद कर दिया था। युवती के पिता ने एफआईआर दर्ज कराई गई है, जिसमें कहा गया है कि 23 जुलाई को मदरसे के हाफिज सनाउल्ला और ग्राम प्रधान नवाब ने साथियों के साथ उनकी बेटी का अपहरण कर लिया। हापुड़ स्थित मदरसे में ले जाकर उसके साथ सामूहिक बलात्कारर किया गया और उसका धर्म परिवर्तन करा दिया। उसे इस दौरान काफी मारा पीटा गया साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी गई।

अगले पेज पर पढ़ें... पीड़ित युवती की आपबीती...


युवती ने बताया कि उसका ग्राम प्रधान नवाब खां, मदरसे के मौलाना सनाउल्ला, उसकी पत्नी, बेटी सना उर्फ निसरत और कुछ अन्य लोगों ने अपहरण कर लिया। इसके बाद हापुड़ के दोताई मदरसे में 31 जुलाई को जबरन धर्म परिवर्तन कर उसका नाम बुशरा जन्नत रख दिया और उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया।

लड़की के मुताबिक उसे हापुड़ के अलावा गढ़मुक्तेश्वर के एक गांव और फिर मुजफ्फरनगर और देवबंद स्थित मदरसों में बंधक बनाकर रखा गया। वहां उसे बेहोश रखने के लिए नशे का इंजेक्शन लगाया जाता था।

युवती के बयान के मुताबिक मुजफ्फरनगर के मदरसे में करीब दो दर्जन युवतियां थीं, जिन्हें मदरसे में बंधक बनाकर रखा गया है। हालांकि पुलिस के छापे में इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। जांच के दौरान मदरसे में 40 से अधिक लड़कियों का रजिस्ट्रेशन पाया गया, जिनमें से 16 लड़कियों को रमजान और ईद की छुट्टियों में घर जाने की बात बताई गई है।

हापुड़ के जिलाधिकारी राजेश कुमार सिंह ने सोमवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि घटना की मजिस्ट्रेटी जांच डिप्टी कलेक्टर एसपी सिंह को सौंपी गई है। वह घटना की जांच करके एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को देंगे। जिलाधिकारी मेरठ पंकज यादव ने बताया कि घटना के संबंध में एक मां-बेटी समेत तीन नामजद अभियुक्तों को आज गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित युवती के बयान आज दर्ज कराए जा रहे हैं।

उधर, घटनास्थल से लौटे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कैप्टन एमएस बेग ने बताया कि मामले से निपटने में ढिलाई बरतने के आरोप में थाना खरखौदा के प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित युवती की मेडिकल जांच में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। घटना के बाद इलाके में तनाव और दोनों समुदायों के बीच टकराव की आशंका के बारे में पूछे जाने पर बेग ने कहा कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह शांत है।

उन्होंने बताया कि पीड़ित लड़की के पिता ने थाना खरखौदा में दर्ज कराई रिपोर्ट में उनकी बेटी को बहलाफुसला कर उसका अपहरण करने का आरोप लगाते हुए ग्राम प्रधान नवाब सलाउल्ला, उनकी पत्नी और पुत्री को नामजद कराया है।

एसपी बेग के अनुसार लड़की को हापुड़ जनपद के मदरसे में ले जाकर नवाब के अलावा पांच अन्य लोगों पर उसके साथ सामूहिक बलात्कार करने और जबरन धर्म परिवर्तन कराने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इनमें सनाउल्ला और उसकी पत्नी और बेटी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

इस तरह पता लगा परिजनों को... पढ़ें अगले पेज पर...



युवती ने पुलिस को बताया कि मुजफ्फरनगर के एक मदरसे से वह किसी तरह रविवार तड़के भाग निकली। भैसाली बस अड्डा पहुंचकर किसी राहगीर से मोबाइल फोन लेकर उसने परिवार वालों को पूरा हाल बताया।

इलाके में आक्रोश : इस घटना के बाद इलाके में जबर्दस्त आक्रोश है। रविवार रात करीब 11 बजे खरखौदा के एक मोहल्ले में युवकों की भीड़ लाठी डंडे और सरिये लेकर पहुंच गई। युवकों ने कई घरों में तोड़फोड़ मचा दी। दरवाजों पर पथराव कर दिया।

राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद खरखौदा थाने से पुलिस और पीएसी के जवान मौके पर पहुंचे। तब तक पथराव और तोड़फोड़ करने वाले फरार हो चुके थे। इस मोहल्ले में पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई।

भाजपा ने जाम लगाया : भाजपा कार्यकर्ता मेरठ-हापुड़ रोड पर जाम लगाकर धरने पर बैठ गए। इस दौरान पुलिस से उनकी झड़प भी हुई। पुलिस के बड़े अधिकारियों के पहुंचने पर मदरसे के हाफिज और ग्राम प्रधान समेत नौ लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज किया गया। लापरवाही पर एसओ दिनेश कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया।