• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 90 families shifted from Joshimath so far
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 13 जनवरी 2023 (15:45 IST)

Joshimath: अब तक 90 परिवार स्थानांतरित, दरार वाले 760 भवन चिह्नित

Joshimath: अब तक 90 परिवार स्थानांतरित, दरार वाले 760 भवन चिह्नित - 90 families shifted from Joshimath so far
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को कहा कि भूधंसाव ग्रस्त जोशीमठ से अब तक करीब 90 परिवारों को दूसरे स्थानों पर भेजा जा चुका है। जोशीमठ में 2 दिन व्यवस्थाओं का जायजा लेने और प्रभावितों समेत विभिन्न वर्गों के साथ कई बैठकें करने के बाद लौटे मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा कि जोशीमठ के ज्यादा प्रभावित परिवारों को वहां से 'स्थानांतरित' किया जा रहा है।

 उन्होंने फिर स्पष्ट किया कि अभी किसी मकान को तोड़ा नहीं जा रहा है और केवल आवश्यकतानुसार उन्हें खाली करवाया जा रहा है। इस संबंध में उन्होंने कहा कि जोशीमठ में सर्वेक्षण करने वाले दल अपना काम कर रहे हैं। अभी तक जोशीमठ में दरारों वाले 760 भवनों को चिह्नित किया जा चुका है। अब तक करीब 90 परिवारों को स्थानांतरित किया जा चुका है।
 
पीड़ितों की हरसंभव मदद के लिए अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए धामी ने कहा कि प्रभावित परिवारों को 1.50 लाख रुपए की अंतरिम सहायता दी जा रही है और गुरुवार से इसका वितरण भी प्रारंभ कर दिया गया है और जोशीमठ में पुनर्वास की कार्रवाई पूरी योजना के साथ की जाएगी तथा यह प्राकृतिक आपदा है और हम उसी के अनुसार फैसले ले रहे हैं।
 
धामी ने कहा कि हालांकि वहां का जनजीवन सामान्य है और 60 प्रतिशत से ज्यादा चीजें सामान्य चल रही हैं। इस बीच रूड़की स्थित केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (सीबीआरआई) की तकनीकी निगरानी में दरारों के कारण ऊपरी हिस्से में एक-दूसरे से खतरनाक तरीके से जुड़ गए 2 होटलों 7 मंजिला 'मलारी इन' और 5 मंजिला 'माउंट व्यू' को तोड़ने की कार्रवाई जारी है। इन दोनों होटलों के कारण उनके निचले क्षेत्र में स्थित करीब 12 मकानों पर खतरा उत्पन्न हो गया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
कोविड-19 संक्रमण रोकने वाला ‘स्प्रे’ तैयार