रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: चेन्नई , गुरुवार, 26 जून 2014 (21:31 IST)

फिल्म अभिनेता ने अपने घर में फांसी लगाई

फिल्म अभिनेता ने अपने घर में फांसी लगाई -
FILE
चेन्नई। कई विज्ञापनों और कुछ तमिल फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता बालमुरली मोहन अपने निवास पर मृत पाए गए। पुलिस ने बताया कि ऐसा जान पड़ता है कि 54 वर्षीय अभिनेता ने यहां पुरसावालकम में अपने घर पर फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या की।

पुलिस के अनुसार, अभिनेता की पत्नी ने बार-बार कमरा खोलने का प्रयास किया, जो अंदर से बंद था। कमरा नहीं खुलने पर जब उन्होंने खिड़की से झांका तब उन्होंने बालमुरली को फांसी के फंदे से लटकता हुआ पाया।

अब तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बालमुरली मोहन के परिवार में पत्नी और एक बेटा है। बेटा अमेरिका में है। मोहन ने ‘ब्वॉयज’ और ‘अल्लिथंधा वानम’ फिल्में की थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। (भाषा)