शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 6 people died in a road accident in Durg, Chhattisgarh
Last Updated : बुधवार, 10 अप्रैल 2024 (00:09 IST)

छत्तीसगढ़ के कुम्हारी में बड़ा हादसा, 50 फीट गहरी खदान में गिरी बस, 11 लोगों की मौत

Chhattisgarh
रायपुर। छत्तीसगढ़ में दुर्ग जिले के कुम्हारी में मंगलवार की रात बस के गहरे खड्ड में गिर जाने से 11 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कुम्हारी के समीप केडिया डिस्टलरी के कर्मचारियों को लेकर जा रही बस एक मुरुम खदान के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे खड्ड में गिर गई।
 
बस में करीब 40 लोग सवार थे। बस के पलटने से 6 लोगों की दबकर मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को कुम्हारी, दुर्ग और रायपुर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
 
Edited by: Ravindra Gupta