गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 6 killed in truck-jeep collision in Thane
Written By
Last Updated :ठाणे (महाराष्ट्र) , मंगलवार, 18 जुलाई 2023 (17:49 IST)

Maharashtra: ठाणे में ट्रक ने जीप को टक्कर मारी, 6 लोगों की मौत

Maharashtra: ठाणे में ट्रक ने जीप को टक्कर मारी, 6 लोगों की मौत - 6 killed in truck-jeep collision in Thane
thane truck jeep collision: महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले में मंगलवार को एक कंटेनर ट्रक ने जीप को टक्कर मार दी, इस घटना में 6 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। जिला आपदा नियंत्रण कक्ष (Disaster Control Room) के एक अधिकारी ने बताया कि 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
 
पुलिस नियंत्रण कक्ष से एक अधिकारी ने बताया कि कुछ छात्रों और अन्य लोगों को लेकर जीप पडघा से खडावली रेलवे स्टेशन की ओर जा रही थी तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी जिसके बाद जीप करीब 100 मीटर तक घिसटती चली गई और पलट गई।
 
पडघा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना भिवंडी तालुका के पडघा क्षेत्र में भारी बारिश के बीच सुबह करीब 6.30 बजे हुई। जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
 
उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल 3 लोगों का इलाज भिवंडी के एक अस्पताल में किया जा रहा है जबकि 3 अन्य को मामूली चोटें आई हैं। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने के बाद कुछ स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पीड़ितों की मदद की।
 
उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान चिन्मय शिंदे (15), रिया परदेशी, चैताली पिंपले (27), संतोष अनंत जाधव (50), वसंत धर्म जाधव (50) और प्रज्वल फिरके के रूप में हुई है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Chandrayaan-3 Mission : चंद्रयान-3 का तीसरा ऑर्बिट बदला गया, ISRO ने बताया अब 20 जुलाई क्यों है बड़ी तारीख