बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 4 suspected Jihadis re-arrested by NIA, days after getting bail
Written By
Last Modified: रविवार, 11 जून 2023 (19:04 IST)

Assam : जमानत पर छूटे 4 'जिहादियों' को NIA ने फिर से किया गिरफ्तार

Assam : जमानत पर छूटे 4 'जिहादियों' को NIA ने फिर से किया गिरफ्तार - 4 suspected Jihadis  re-arrested by NIA, days after getting bail
गोलपाडा। जमानत पर बाहर आए चार संदिग्ध ‘जिहादियों’ को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने असम में फिर से गिरफ्तार कर लिया' पुलिस ने बताया कि अब्दुस सोबाहन, जलालुद्दीन शेख और अब्दुस सोबान को गोलपाडा से तथा हाफिजुर रहमान को बोंगईगांव के कबैतारी से गिरफ्तार किया गया। अधिकारी ने बताया कि उन्हें पिछले साल अगस्त में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन दो मई को जमानत दे दी गई।
 
गोलपाडा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) वीवी राकेश रेड्डी ने बताया कि सोबहान गोलपाडा जिले के मोरनई में तोकुनिया शांतिपुर मस्जिद का इमाम था, जबकि जलालुद्दीन तिलपाडा में एक मस्जिद का इमाम था। 
 
उन्होंने बताया कि दोनों रिश्तेदार हैं और कट्टरपंथी गतिविधियों में शामिल पाए गए। एसपी ने बताया कि सोबान और रहमान भी देश विरोधी गतिविधियों में शामिल थे। भाषा Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Love Jihad : बंद किए जाएं देशभर के सभी मदरसे, साध्वी प्राची बोलीं- यहीं से युवकों को दिया जाता है लव जिहाद का ज्ञान