मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 2 soldiers martyred in Poonch encounter
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 15 अक्टूबर 2021 (10:14 IST)

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में मुठभेड़, JCO समेत 2 सैन्यकर्मी शहीद

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में मुठभेड़, JCO समेत 2 सैन्यकर्मी शहीद - 2 soldiers martyred in Poonch encounter
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (JCO) सहित सेना के 2 कर्मी शहीद हो गए।
 
रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता के अनुसार, मेंढर संभाग के नार खास वन क्षेत्र में गुरुवार शाम एक आतंकवाद रोधी अभियान में जेसीओ और एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दोनों की ही मौत हो गई है।
 
अभियान अब भी जारी है। जवान का शव मुठभेड़ स्थल से निकाल लिया गया और जेसीओ का शव अभी वहां से निकाला जाना बाकी है। पहाड़ी और जंगली इलाके के कारण अभियान में मुश्किल आ रही है।
 
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को कहा था कि पुंछ में सुरक्षा बलों पर हाल ही में हुए हमले में शामिल आतंकवादी पिछले 2 से 3 महीनों से इलाके में मौजूद थे। इस हमले में एक जेसीओ सहित सेना के 5 जवान शहीद हो गए थे।
 
ये भी पढ़ें
विजयादशमी पर भागवत बोले, जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग कर रहे हैं आतंकी