रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Mukesh Amban
Written By
Last Updated : बुधवार, 16 जून 2021 (00:01 IST)

अंबानी के घर के पास एसयूवी की जब्ती के संबंध में 2 और गिरफ्तार

MukeshAmbani
मुंबई। प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित निवास के पास विस्फोटकों से लदे स्‍पोर्ट्सयूटिलिटी वाहन (एसयूवी) की बरामदगी की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 2 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

 
एएनआई के सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि इस संवेदनशील मामले की जांच के दौरान इन 2 लोगों के नाम सामने आने के बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों एस. शेलार एवं आनंद जाधव को बाद में एनआईए के विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां से दोनों को 25 जून तक एनआईए हिरासत में भेज दिया गया। इस मामले में बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाजे मुख्य आरोपी है।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
UP में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय 1 जुलाई से खुलेंगे